143
Abhishek Sharma LV Bag: भारतीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अपनी सादगी और शरारत से सबको हैरान कर दिया है, टीम ट्रैवल के दौरान जहां बाकी खिलाड़ी महंगे लग्जरी बैग्स लिए हुए थे, वहीं अभिषेक एक साधारण सब्जी वाले थैले के साथ नजर आए, लेकिन ट्विस्ट ये है कि उन्होंने उस साधारण थैले पर अपने हाथों से LV (Louis Vuitton) का लोगो बना दिया था, उनका यह देसी ‘जुगाड़’ और कलाकारी सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है, फैंस इस ‘देसी लुई विटॉन’ को देखकर लोटपोट हो रहे हैं और कह रहे हैं कि टैलेंट तो कूट-कूट कर भरा है, उनकी टीम के साथ के ही उनकी फिरकी ले रहे है.