Live
Search
HomeVideosटीम इंडिया के Abhishek Sharma ने सब्जी के थैले पर की ‘कलाकारी’; LV लोगो का ये देसी ‘जुगाड़’ देख चकराया सिर!

टीम इंडिया के Abhishek Sharma ने सब्जी के थैले पर की ‘कलाकारी’; LV लोगो का ये देसी ‘जुगाड़’ देख चकराया सिर!

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: 2026-01-25 21:49:43

अभिषेक शर्मा ने एक साधारण थैले पर हाथ से LV का लोगो बनाकर उसे "लग्जरी" टच दे दिया, उनका यह मजाकिया और देसी अंदाज ब्रांडेड दुनिया के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.


Abhishek Sharma LV Bag: भारतीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अपनी सादगी और शरारत से सबको हैरान कर दिया है, टीम ट्रैवल के दौरान जहां बाकी खिलाड़ी महंगे लग्जरी बैग्स लिए हुए थे, वहीं अभिषेक एक साधारण सब्जी वाले थैले के साथ नजर आए, लेकिन ट्विस्ट ये है कि उन्होंने उस साधारण थैले पर अपने हाथों से LV (Louis Vuitton) का लोगो बना दिया था, उनका यह देसी ‘जुगाड़’ और कलाकारी सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है,  फैंस इस ‘देसी लुई विटॉन’ को देखकर लोटपोट हो रहे हैं और कह रहे हैं कि टैलेंट तो कूट-कूट कर भरा है, उनकी टीम के साथ के ही उनकी फिरकी ले रहे है.

MORE NEWS