अभिनेता सैफ अली खान पर मुंबई में उनके घर में हमला हुआ है… ये हमला बीती रात करीब 2 बजे हुआ… पुलिस के मुताबिक हमला करने वाला चोरी की नीयत से घर में घुसा था.. और उसकी पहले सैफ अली खान के मेड से झगड़ा हुआ था… इसके बाद जब सैफ अली खान वहां पहुंचे तो हमलावर ने सैफ अली खान पर चाकुओं से हमला कर दिया… सैफ पर चाकू से 6 वार किये गए… सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.