Live
Search
HomeVideosहुस्न की ‘शतरंज’ पर Aditi Rao ने दी मात! सादगी के साथ खेला ऐसा दांव कि बड़े-बड़े स्टार्स का ग्लैमर पड़ा फीका

हुस्न की ‘शतरंज’ पर Aditi Rao ने दी मात! सादगी के साथ खेला ऐसा दांव कि बड़े-बड़े स्टार्स का ग्लैमर पड़ा फीका

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: January 2, 2026 15:22:22 IST

Aditi Rao Hydari Latest Look: अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि खूबसूरती सिर्फ चमक-दमक या भारी गहनों की से नहीं होती, जहां आजकल फैशन की दुनिया में बोल्ड लुक्स और ओवर-द-टॉप स्टाइल का शोर है, वहीं अदिति ने सादगी को अपना सबसे बड़ा हथियार बनाया,  उनके इस अंदाज ने मानो हुस्न की ‘शतरंज’ में ऐसा दांव चला कि बड़े-बड़े स्टार्स का ग्लैमर भी फीका पड़ गया, हल्का मेकअप, सॉफ्ट एक्सप्रेशन, एलिगेंट आउटफिट और उनकी नैचुरल ग्रेस—इन सबने मिलकर ऐसा जादू रचा कि नजरें खुद ही उन पर टिक गईं, अदिति का स्टाइल यह दिखाता है.


Aditi Rao Hydari Latest Look: अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि खूबसूरती सिर्फ चमक-दमक या भारी गहनों की से नहीं होती, जहां आजकल फैशन की दुनिया में बोल्ड लुक्स और ओवर-द-टॉप स्टाइल का शोर है, वहीं अदिति ने सादगी को अपना सबसे बड़ा हथियार बनाया,  उनके इस अंदाज ने मानो हुस्न की ‘शतरंज’ में ऐसा दांव चला कि बड़े-बड़े स्टार्स का ग्लैमर भी फीका पड़ गया, हल्का मेकअप, सॉफ्ट एक्सप्रेशन, एलिगेंट आउटफिट और उनकी नैचुरल ग्रेस—इन सबने मिलकर ऐसा जादू रचा कि नजरें खुद ही उन पर टिक गईं, अदिति का स्टाइल यह दिखाता है कि असली एलिगेंस दिखावे में नहीं, बल्कि सुंदरता  और सादगी में छुपा होता है, बिना किसी शोर-शराबे के उन्होंने यह साबित कर दिया कि रॉयलिटी भी उतनी ही प्रभावशाली हो सकती है जितनी हाई-ग्लैमरस लुक्स, और शायद उससे कहीं ज्यादा, इस लुक में अदिति ने दिखा दिया की रॉयल लोग सिंपल होकर भी पीछे नहीं.

MORE NEWS

 

Home > वीडियो > हुस्न की ‘शतरंज’ पर Aditi Rao ने दी मात! सादगी के साथ खेला ऐसा दांव कि बड़े-बड़े स्टार्स का ग्लैमर पड़ा फीका

Archives

More News