25
Agra Fire News: ताजनगरी आगरा के थाना शाहगंज कोठी मीणा बाजार स्थित ‘सत्तों लाला फूड कोर्ट’ में आज अचानक भीषण आग लग गई, आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते पूरे फूड कोर्ट को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे इलाके में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया, राहत की बात यह है कि सूचना मिलते ही लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागे, आग लगने का स्पष्ट कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, घटना की जानकारी तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास में जुट गईं.