Live
Search
HomeVideosAjit Pawar Last Rites: अजित दादा के ‘अंतिम दर्शन’; आखिरी विदाई में ऐसा जनसैलाब कि थम गई महाराष्ट्र की रफ्तार!

Ajit Pawar Last Rites: अजित दादा के ‘अंतिम दर्शन’; आखिरी विदाई में ऐसा जनसैलाब कि थम गई महाराष्ट्र की रफ्तार!

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: 2026-01-29 15:03:10

उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन से महाराष्ट्र में शोक की लहर है, बारामती में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार संपन्न हुआ, जहां नेताओं के साथ-साथ आम जनता का विशाल हुजूम उन्हें विदाई देने पहुंचा, विमान हादसे में उनकी मृत्यु ने पूरे प्रदेश को सुन कर दिया है और राज्य सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.


Ajit Pawar Funeral Baramat: महाराष्ट्र की राजनीति के एक युग का अंत हो गया है, राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (jit Pawar) के अंतिम दर्शन के लिए आज बारामती की सड़कों पर लाखों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, हर आंख नम थी और हर ज़ुबान पर बस एक ही नाम था— “अजित दादा अमर रहें” 28 जनवरी 2026 को हुए दुखद विमान हादसे के बाद आज राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया, उनके अंतिम सफर के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें सुरक्षा घेरों को तोड़कर लोग अपने नेता की एक झलक पाने की कोशिश कर रहे हैं, यह दृश्य साबित करता है कि अजित पवार केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि जनता के दिलों पर राज करने वाले जननायक थे.

MORE NEWS