Live
Search
HomeVideosAjit Pawar Plane Crash: नए फुटेज में दिखा मौत का मंजर! देखिए कैसे क्रैश हुआ अजित पवार का प्लेन?

Ajit Pawar Plane Crash: नए फुटेज में दिखा मौत का मंजर! देखिए कैसे क्रैश हुआ अजित पवार का प्लेन?

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: 2026-01-28 22:38:39

अजीत पवार के विमान हादसे का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें विमान को बिना आग लगे तेजी से जमीन की ओर गिरते देखा जा सकता है, बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान कम विजिबिलिटी के कारण विमान अनियंत्रित होकर क्रैश हो गया, इस दर्दनाक हादसे में अजीत पवार, उनके दो करीबियों और दो पायलटों समेत कुल 5 लोगों की जान चली गई है, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य में 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.


Baramati Plane Crash Video: महाराष्ट्र के बारामती से सामने आए नए सीसीटीवी (CCTV) और फुटेज में अजीत पवार के विमान हादसे के आखिरी पल कैद हुए हैं, वीडियो में साफ दिख रहा है कि लैंडिंग से कुछ सेकंड पहले विमान में हवा में कोई आग नहीं लगी थी, लेकिन वह अचानक एक तरफ झुक गया और बेहद तेज रफ्तार से सीधे जमीन की ओर आने लगा, चश्मदीदों के मुताबिक, विमान रनवे से महज 100 मीटर की दूरी पर था जब वह अपना संतुलन खो बैठा और एक खेत में जा गिरा, जमीन से टकराते ही विमान में एक के बाद एक कई जोरदार धमाके हुए और वह पूरी तरह आग के गोले में तब्दील हो गया, हादसे के वक्त विजिबिलिटी  काफी कम थी, जिसे दुर्घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है, विमान के मलबे से मिली घड़ी और कपड़ों के आधार पर ही शवों की पहचान हो पाई है.

MORE NEWS

More News