Live
Search
HomeVideosअजमेर के बैंक में डकैती: छत काटकर लॉकर रूम में घुसे चोर, करोड़ों के जेवरात पर साफ किया हाथ!

अजमेर के बैंक में डकैती: छत काटकर लॉकर रूम में घुसे चोर, करोड़ों के जेवरात पर साफ किया हाथ!

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: January 20, 2026 16:24:16 IST

सावर (अजमेर) में बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच में शनिवार-रविवार की रात चोरों ने छत काटकर अवैध रूप से चोरों ने मोर्डर्न कटर और मशीनों का इस्तेमाल कर दो लॉकर तोड़े और भारी मात्रा में सोने-चांदी के गहने लेकर फरार हो गए, बैंक का मुख्य कैश सुरक्षित है, पुलिस और एफएसएल टीम मामले की जांच में जुटी है.


Ajmer Bank Robbery: राजस्थान के अजमेर (Ajmer) जिले के सावर कस्बे में चोरों ने चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है, यहां स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच में शातिर चोरों ने सीधे लॉकर रूम को निशाना बनाया, चोरों ने बैंक के पीछे की दीवार से छत पर चढ़कर कटर मशीनों की मदद से कंक्रीट की छत को और लोहे के मजबूत सरिये काटकर अंदर घुस हुए, अंदर घुसने के बाद चोरों ने दो लॉकर तोड़ दिए, बताया जा रहा है कि इन लॉकरों में करीब 100 तोला सोना और 850 ग्राम चांदी के गहने रखे थे, जिनकी कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है, हैरानी की बात यह है कि चोरों ने बैंक के मुख्य कैश को हाथ तक नहीं लगाया. 

MORE NEWS

 

Home > वीडियो > अजमेर के बैंक में डकैती: छत काटकर लॉकर रूम में घुसे चोर, करोड़ों के जेवरात पर साफ किया हाथ!

Archives

More News