अजमेर दरगाह में मंदिर होने के दावे की याचिका पर शुक्रवार को सिविल कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान याचिका दायर करने वाले पक्षों ने अपनी दलीलें पेश कीं. इसके बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई 1 मार्च को तय की है. हालांकि इस सुनवाई के दौरान उस समय माहौल चिंताजनक हो गया जब इस विवाद से जुड़े वकील को कोर्ट रूम के बाहर जान से मारने की धमकी दी गई. दरअसल अजमेर दरगाह विवाद की सुनवाई में शामिल होने पहुंचे सुप्रीम कोर्ट के वकील हुसैन मोइन फारूक को कोर्ट रूम से बाहर खुद को मीडिया वाला बताने वाले एक शख्स ने जान से मारने की धमकी दी.