Akansha Chamola Pre Birthday Dance: इंटरनेट सेंसेशन आकांक्षा चमोला (Akansha Chamola) और आवेज दरबार (Awez Darbar) लाये फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, अक्सर ‘देवर-भाभी’ की मस्ती भरी केमिस्ट्री के लिए मशहूर यह जोड़ी आकांक्षा के Pre-Birthday सेलिब्रेशन पर एक बार फिर एक साथ नजर आई, आकांक्षा के जन्मदिन के मौके पर दोनों ने धमाकेदार डांस किया और पुराने दिनों की यादें ताजा कर दीं, वीडियो में दोनों के बीच की ट्यूनिंग और एनर्जी इतनी जबरदस्त है कि लोग इसे बार-बार देख रहे हैं, लंबे समय बाद इस जोड़ी को साथ नाचते देख फैंस कमेंट सेक्शन में प्यार की बरसात कर रहे हैं.
5