4
Akshay Kumar Helping Needy People: इस वीडियो में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की दरियादिली का एक ऐसा मंजर जिसे देखकर आपकी आंखें नम हो जाएंगी, बीच सड़क पर एक बेबस लड़की अक्षय को देखते ही उनके पैरों में गिर पड़ी, लड़की रोकर अपनी मजबूरी बता रही थी और अक्षय कुमार से मदद की गुहार लगा रही थी, अक्षय ने भी तस्सली दिखाते हुए उसकी बात सुनी, अक्षय ने एक बार फिर गरीबों और मजबूरों के लिए ‘मसीहा’ बनकर सामने आए, क्या अक्षय इस लड़की की मदद करेंगे? इस लड़की के शब्दों ने फैंस के दिलों को चीर कर रख दिया.