Live
Search
HomeVideosFilmfare Awards 2025: जब हुई गंगूबाई की एंट्री, अवॉर्ड्स नाइट में पहना ऐसा आउटफिट कि सबकी निगाहें उन पर टिकीं!

Filmfare Awards 2025: जब हुई गंगूबाई की एंट्री, अवॉर्ड्स नाइट में पहना ऐसा आउटफिट कि सबकी निगाहें उन पर टिकीं!

Written By: Sumaira Khan
Last Updated: 2025-12-16 14:05:14

Filmfare Awards 2025: अभिनेत्री आलिया भट्ट ने फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025 में अपनी शानदार एंट्री से महफिल लूट ली, फैंस ने उन्हें उनके आइकॉनिक किरदार 'गंगूबाई' के नाम से संबोधित करते हुए उनका स्वागत किया, उनका चुना हुआ आउटफिट इतना खास था कि अवॉर्ड्स नाइट में मौजूद सभी लोगों की निगाहें उन पर टिकी रह गईं.

Filmfare Awards 2025: फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025 की रात पूरी तरह से आलिया भट्ट के नाम रही, जैसे ही ‘गंगूबाई’ यानी आलिया भट्ट ने इवेंट में प्रवेश किया, सबकी निगाहें उनके आउटफिट पर थम गईं, आलिया ने इस अवॉर्ड्स नाइट के लिए एक बेहद अनोखा और शानदार आउटफिट चुना था, जिसने फैशन क्रिटिक्स और फैंस दोनों को ही प्रभावित किया, उनकी ग्रेसफुल एंट्री, उनकी मुस्कान और उनका कॉन्फिडेंस देखने लायक था, फैंस और मीडिया ने उन्हें गंगूबाई के नाम से पुकारते हुए उनकी तारीफ की, इस अवॉर्ड्स नाइट की सबसे बड़ी हाईलाइट बनीं आलिया भट्ट का यह स्टनिंग लुक क्यों इतना खास है, देखें तस्वीरें और वीडियो

MORE NEWS