पाकिस्तान के डेरा इस्माइल खान स्थित लक्की मरवत में 16 परमाणु इंजीनियरों के कथित अपहरण को लेकर प्रमुख मानवाधिकार कार्यकर्ता अमजद अयूब मिर्जा ने गंभीर चिंता जताई है. मिर्जा ने आरोप लगाया है कि यह घटना आंतरिक मिलीभगत का परिणाम हो सकती है और इसमें पाकिस्तान की सेना की संलिप्तता का संदेह है.