बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह पर बुधवार देर शाम जानलेवा हमला हुआ। मोकामा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे अनंत सिंह पर कुख्यात सोनू-मोनू गैंग ने फायरिंग की। इस दौरान 60-70 राउंड फायरिंग हुई, लेकिन अनंत सिंह बाल-बाल बच गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।