Ananya Panday Airport look: बॉलीवुड की यंग और स्टाइल आइकन अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने हाल ही में दिल्ली के लिए उड़ान भरी, जहां एयरपोर्ट पर उनका सादगी भरा लेकिन स्टाइलिश अंदाज देखने को मिला, बिना ज्यादा तामझाम के अनन्या ने कैजुअल आउटफिट में ऐसा टशन दिखाया कि फैंस की नजरें उन पर टिक गईं, लूज़-फिट कपड़े, मिनिमल मेकअप और नेचुरल कॉन्फिडेंस के साथ अनन्या का यह लुक बताता है कि वह कम में भी ज्यादा असर छोड़ना जानती हैं, एयरपोर्ट पर उनकी तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं और फैंस कयास लगाने लगे कि क्या अनन्या अपने स्टाइल से दिल्ली का पारा और बढ़ाने वाली हैं, चाहे किसी इवेंट की तैयारी हो या शूटिंग का सिलसिला, अनन्या का हर पब्लिक अपीयरेंस फैशन इंस्पिरेशन बन जाता है, दिल्ली पहुंचकर वह क्या नया धमाका करेंगी, इसको लेकर फैंस की एक्साइटमेंट अभी से चरम पर है.
35