Live
Search
HomeVideosAnanya Panday बनीं बॉलीवुड की ‘सोनपरी’! गोल्डन ड्रेस में लुक देख फैंस बोले- 24 कैरेट प्योर गोल्ड

Ananya Panday बनीं बॉलीवुड की ‘सोनपरी’! गोल्डन ड्रेस में लुक देख फैंस बोले- 24 कैरेट प्योर गोल्ड

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: December 18, 2025 17:02:15 IST

Ananya Panday Golden Dress Look: अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने एक बार फिर अपने स्टाइल और चार्म से सबका ध्यान खींच लिया है, हाल ही में गोल्डन ड्रेस में नजर आईं अनन्या को देखकर फैंस ने उन्हें बॉलीवुड की ‘सोनपरी’ कहना शुरू कर दिया, शिमरी गोल्ड आउटफिट में उनका एलिगेंट लुक, सॉफ्ट मेकअप और कॉन्फिडेंट एटीट्यूड ऐसा था कि हर नजर उन पर ही टिक गई,  रेड कार्पेट पर उनकी मौजूदगी ने यह साबित कर दिया कि अनन्या अब सिर्फ यंग फैशन आइकन ही नहीं, बल्कि ग्लैमर और ग्रेस का परफेक्ट बैलेंस बन चुकी हैं,  सोशल मीडिया पर उनके इस लुक को लेकर जमकर तारीफें हो रही हैं—किसी ने उन्हें “24 कैरेट प्योर गोल्ड” कहा तो किसी ने उनके स्टाइल को इंटरनेशनल लेवल का बताया, फिल्मों के साथ-साथ अनन्या का फैशन ग्राफ भी लगातार ऊपर जा रहा है.

Ananya Panday Golden Dress Look: अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने एक बार फिर अपने स्टाइल और चार्म से सबका ध्यान खींच लिया है, हाल ही में गोल्डन ड्रेस में नजर आईं अनन्या को देखकर फैंस ने उन्हें बॉलीवुड की ‘सोनपरी’ कहना शुरू कर दिया, शिमरी गोल्ड आउटफिट में उनका एलिगेंट लुक, सॉफ्ट मेकअप और कॉन्फिडेंट एटीट्यूड ऐसा था कि हर नजर उन पर ही टिक गई,  रेड कार्पेट पर उनकी मौजूदगी ने यह साबित कर दिया कि अनन्या अब सिर्फ यंग फैशन आइकन ही नहीं, बल्कि ग्लैमर और ग्रेस का परफेक्ट बैलेंस बन चुकी हैं,  सोशल मीडिया पर उनके इस लुक को लेकर जमकर तारीफें हो रही हैं—किसी ने उन्हें “24 कैरेट प्योर गोल्ड” कहा तो किसी ने उनके स्टाइल को इंटरनेशनल लेवल का बताया, फिल्मों के साथ-साथ अनन्या का फैशन ग्राफ भी लगातार ऊपर जा रहा है, जहां वह हर बार कुछ नया और फ्रेश लेकर आती हैं, गोल्डन ड्रेस में उनका यह अवतार यह दिखाता है कि वह ट्रेंड फॉलो नहीं करतीं, बल्कि खुद ट्रेंड सेट करने की काबिलियत रखती हैं.

MORE NEWS