30
Ananya Panday Simple Soft Glam Look: अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सादगी में भी जबरदस्त स्टाइल और क्लास झलक सकती है, हाल ही में सामने आए उनके सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक ने फैंस का दिल जीत लिया है, सॉफ्ट ग्लैम मेकअप, सॉफ्ट एक्सप्रेशन और ग्रेसफुल आउटफिट में नजर आई, अनन्या का यह अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, फैंस उनके नेचुरल चार्म और सादगी भरे फैशन की जमकर तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ऐसा स्टाइल ही दिल हारने के लिए काफी है,अनन्या का यह लुक उन लोगों के लिए भी इंस्पिरेशन बन गया है और ये की सॉफ्ट लुक से इम्प्रैशन बन सकता है.