Ananya Panday Traditional Saree Look: अनन्या पांडे (Ananya Panday) का नाम आते ही यूथफुल चार्म और मॉडर्न स्टाइल दिमाग में आ जाता है, लेकिन इस बार उन्होंने साड़ी पहनकर अपने संस्कारी और एलिगेंट अवतार से सभी को हैरान कर दिया, हाल ही में सामने आई उनकी तस्वीरों में अनन्या बेहद सादगी भरे लेकिन असरदार अंदाज में नजर आईं, जहां उनकी साड़ी का खूबसूरत रंग, परफेक्ट ड्रेपिंग और मिनिमल ज्वेलरी ने उनके पूरे लुक को क्लासी बना दिया, खुले बाल, सॉफ्ट मेकअप और चेहरे पर नेचुरल ग्लो के साथ अनन्या ने यह साबित कर दिया कि पारंपरिक पहनावे में भी मॉडर्न अपील कितनी शानदार लग सकती है, सोशल मीडिया पर फैंस लगातार उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं और कई लोग उन्हें “संस्कारी बहू” तो कुछ “मॉडर्न बेब” कहकर संबोधित कर रहे हैं, तस्वीरों पर कमेंट करते हुए फैंस ने लिखा कि उनकी खूबसूरती इतनी प्योर है कि नजर ना लग जाए, अनन्या का यह साड़ी लुक सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट नहीं बल्कि यह दिखाता है कि आज की नई पीढ़ी की अभिनेत्रियां परंपरा और आधुनिकता के बीच कितनी खूबसूरती से संतुलन बना रही हैं, और यही वजह है कि उनका हर अंदाज देखते ही देखते लोगों के दिलों पर छा जाता है.
36