Anjum Fakih Aditya Redij New Serial: अब पर्दे पर एक और धमाकेदार प्रेम कहानी दस्तक देने को तैयार है, अंजुम फकीह (Anjum Fakih) और आदित्य रेडजी (Aditya Redij) के नए शो ‘Dr. Aarambhi’ का लॉन्च बेहद शानदार तरीके से हुआ, मुंबई में हुए लॉन्च इवेंट के दौरान दोनों सितारों ने अपनी परफॉर्मेंस से स्टेज पर आग लगा दी, जहां अंजुम अपने ग्लैमरस लुक में खूबसूरत लग रही थीं, वहीं आदित्य के डैशिंग अवतार ने फैंस का दिल जीत लिया, शो के मेकर्स का दावा है कि ‘Dr. Aarambhi’ की कहानी दर्शकों को एक इमोशनल और एंटरटेनिंग सफर पर ले जाएगी, सोशल मीडिया पर Dr Aarambhi का हैशटैग ट्रेंड कर रहा है और लोग इस फ्रेश जोड़ी को स्क्रीन पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
4