Live
Search
HomeVideosNew Serial Launch: Anjum और Aditya ने ‘Dr. Aarambhi’ के लॉन्च पर नई ऑन-स्क्रीन जोड़ी ने स्टेज पर लगाई आग!

New Serial Launch: Anjum और Aditya ने ‘Dr. Aarambhi’ के लॉन्च पर नई ऑन-स्क्रीन जोड़ी ने स्टेज पर लगाई आग!

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: 2026-01-27 20:07:17

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंजुम फकीह और हैंडसम हंक आदित्य रेडिज जल्द ही नए सीरियल 'Dr. Aarambhi' में एक साथ नजर आने वाले हैं, हाल ही में हुए शो के ग्रैंड लॉन्च इवेंट में दोनों की केमिस्ट्री ने सबका ध्यान खींचा, स्टेज पर उनकी शानदार एंट्री और जबरदस्त बॉन्डिंग को देखकर फैंस अभी से इस शो के लिए एक्साइटेड हो गए हैं.


Anjum Fakih Aditya Redij New Serial: अब पर्दे पर एक और धमाकेदार प्रेम कहानी दस्तक देने को तैयार है, अंजुम फकीह (Anjum Fakih) और आदित्य रेडजी (Aditya Redij) के नए शो ‘Dr. Aarambhi’ का लॉन्च बेहद शानदार तरीके से हुआ, मुंबई में हुए लॉन्च इवेंट के दौरान दोनों सितारों ने अपनी परफॉर्मेंस से स्टेज पर आग लगा दी, जहां अंजुम अपने ग्लैमरस लुक में खूबसूरत लग रही थीं, वहीं आदित्य के डैशिंग अवतार ने फैंस का दिल जीत लिया, शो के मेकर्स का दावा है कि ‘Dr. Aarambhi’ की कहानी दर्शकों को एक इमोशनल और एंटरटेनिंग सफर पर ले जाएगी, सोशल मीडिया पर Dr Aarambhi का हैशटैग ट्रेंड कर रहा है और लोग इस फ्रेश जोड़ी को स्क्रीन पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

MORE NEWS