Live
Search
HomeVideosAnkita Lokhande का ‘मॉडर्न संस्कारी’ अवतार, विक्की भैया पर भारी पड़ीं मिसेज जैन की ब्यूटी, देखा वीडियो?

Ankita Lokhande का ‘मॉडर्न संस्कारी’ अवतार, विक्की भैया पर भारी पड़ीं मिसेज जैन की ब्यूटी, देखा वीडियो?

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: 2026-01-28 17:50:53

अंकिता लोखंडे ने पिंक शॉर्ट ड्रेस के साथ मांग में सिंदूर लगाकर सबको हैरान कर दिया है, उनका यह 'इंडो-वेस्टर्न' लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने पति विक्की जैन से भी ज्यादा लाइमलाइट बटोर रही हैं.


Ankita Lokhande Pink Short Dress: टीवी की ‘अर्चना’ यानी अंकिता लोखंडे ( Ankita Lokhande) एक बार फिर अपने बोल्ड और एथनिक मिक्स लुक को लेकर सुर्खियों में हैं, हाल ही में अंकिता को एक इवेंट में बेबी पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस में स्पॉट किया गया, लेकिन सबकी नजरें उनके पहनावे से ज्यादा उनकी मांग पर टिकी रह गईं, अंकिता ने इस वेस्टर्न आउटफिट के साथ अपनी मांग में गहरा सिंदूर सजाया हुआ था, उनका यह ‘मॉडर्न संस्कारी’ अंदाज इंटरनेट पर शोर मचा रहा है, जहां कुछ लोग उनके इस कॉन्फिडेंस की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स इसे विक्की जैन पर अंकिता का भारी पड़ना बता रहे हैं, अंकिता का यह लुक ट्रेडिशनल वैल्यूज और मॉडर्न फैशन का एक अनोखा कॉम्बिनेशन पेश कर रहा है.

MORE NEWS

More News