दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज (15 जनवरी) नई दिल्ली सीट से अपना नामांकन करेंगे. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट कर दी. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि ‘आज मैं अपना नामांकन भरने जा रहा हूं. पूरी दिल्ली से मेरी कई मां-बहनें मुझे आशीर्वाद देने मेरे साथ जाएंगी. नामांकन के पहले प्रभु का आशीर्वाद लेने वाल्मीकि मंदिर और हनुमान मंदिर जाऊंगा.