Ashnoor Kaur Home Tour Luxury House: टीवी और डिजिटल दुनिया में और बिग्ग बोस से अपनी पहचान बना चुकीं अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) हाल ही में अपने होम टूर वीडियो को लेकर चर्चा में आ गई हैं, जैसे ही अशनूर ने अपने घर की झलक फैंस को दिखाई, सोशल मीडिया पर तारीफों की बाढ़ आ गई, लोगों का कहना है कि उनका घर स्टाइल, क्लास और लग्जरी के मामले में किसी से कम नहीं है, अशनूर का घर मॉडर्न इंटीरियर, सॉफ्ट कलर थीम और खूबसूरत डेकोर से सजा हुआ है, लिविंग एरिया से लेकर बेडरूम तक, हर कोना बेहद सलीके और एलिगेंस के साथ डिजाइन किया गया है। घर में नेचुरल लाइट, बड़ी खिड़कियां और मिनिमल डेकोरेशन इसे और भी खास बनाते हैं और इसके साथ साथ घर में टेक्नोलॉजी को कैसे कायम रखना है दिखाया की अलेक्सा से परदे और नॉक करने से फ्रिज खुलना और भी चीजे, होम टूर के दौरान अशनूर ने बताया कि उन्हें सादगी पसंद है, लेकिन साथ ही वह चाहती हैं कि घर में एक पॉजिटिव और सुकून भरा माहौल हो, उनके घर में किताबें, प्लांट्स और फैमिली फोटो खास जगह रखते हैं, जो उनकी पर्सनालिटी को भी दर्शाते हैं, सोशल मीडिया पर कई फैंस ने तुलना करते हुए लिखा कि अशनूर का घर लग्जरी के मामले में तान्या मित्तल (Tanya Mittal) से भी चार कदम आगे” नजर आता है.
5