Asrani Death: हास्य जगत के लीजेंड और अभिनेता असरानी (Asrani) का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया, लंबे समय तक बीमारी से जूझने के बाद मुंबई के आरोग्य निधि अस्पताल (Arogya Nidhi Hospital, Juhu) में उन्होंने अंतिम सांस ली, ‘शोले (Sholay)’ में अपने मजेदार जेलर (Jailor) के किरदार और सैकड़ों फिल्मों में अपने विविध अभिनय के लिए वह हमेशा याद किए जाएंगे.
असरानी ने 1960 के दशक में फिल्म और टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से पढ़ाई करने के बाद फिल्मी करियर शुरू किया और हृषिकेश मुखर्जी (Hrishikesh Mukherjee) व राज कपूर (Raj Kapoor) जैसे निर्देशकों के साथ काम करके अपनी अद्भुत हास्य प्रतिभा साबित की, इसके अलावा उनके परिवार और फैंस ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और सोशल मीडिया पर उनकी यादें साझा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.