Live
Search
HomeVideosAssam में कुदरत का डबल अटैक? भूकंप के झटकों के बाद जमीन उगलने लगी ‘काला तेल’, गांव में मची लूट!

Assam में कुदरत का डबल अटैक? भूकंप के झटकों के बाद जमीन उगलने लगी ‘काला तेल’, गांव में मची लूट!

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: January 7, 2026 19:22:23 IST

Assam Earthquake 2026 Black Oil: असम (Assam) में एक तेज भूकंप (Earthquake) महसूस किया गया, भूकंप का असर राज्य के मध्य हिस्सों और पूर्वोत्तर भारत के कई इलाकों में देखा गया, राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 थी और यह सुबह 4:17 बजे आया,  इसका केंद्र मोरीगांव जिला, ब्रह्मपुत्र नदी के दक्षिणी किनारे के पास था, भूकंप के झटकों से लोग नींद से जाग गए और डर के कारण कई लोग घरों से बाहर निकल आए, कामरूप मेट्रोपॉलिटन, नगांव, होजाई समेत कई जिलों में झटके महसूस किए गए, भूकंप के बाद हाजो के अभैपुर इलाके से सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो और पोस्ट वायरल होने लगे.


Assam Earthquake 2026 Black Oil: असम (Assam) में एक तेज भूकंप (Earthquake) महसूस किया गया, भूकंप का असर राज्य के मध्य हिस्सों और पूर्वोत्तर भारत के कई इलाकों में देखा गया, राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 थी और यह सुबह 4:17 बजे आया,  इसका केंद्र मोरीगांव जिला, ब्रह्मपुत्र नदी के दक्षिणी किनारे के पास था, भूकंप के झटकों से लोग नींद से जाग गए और डर के कारण कई लोग घरों से बाहर निकल आए, कामरूप मेट्रोपॉलिटन, नगांव, होजाई समेत कई जिलों में झटके महसूस किए गए, भूकंप के बाद हाजो के अभैपुर इलाके से सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो और पोस्ट वायरल होने लगे, इनमें दावा किया गया कि जमीन से काले रंग का तेल जैसा तरल पदार्थ बाहर निकल रहा है और लोग उसे ड्रम और बर्तनों में इकट्ठा कर रहे हैं, इन वीडियो ने लोगों के बीच चिंता और अफवाहें फैला दीं.

MORE NEWS

 

Home > वीडियो > Assam में कुदरत का डबल अटैक? भूकंप के झटकों के बाद जमीन उगलने लगी ‘काला तेल’, गांव में मची लूट!

Archives

More News