Avneet Kaur: बाल कलाकार से मुख्यधारा की अभिनेत्री बनीं अवनीत कौर को अक्सर खास मौकों पर बोल्ड, खासकर लाल रंग के, और रिवीलिंग कपड़े पहनने के लिए भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है, उनके फैंस और इंटरनेट यूजर्स लगातार उनकी नई ‘बोल्ड’ छवि को स्वीकार नहीं कर पाते, जिससे हर नया लुक एक बड़ा विवाद बन जाता है, और लोग इसे ‘पब्लिसिटी’ का तरीका बताते हैं.
हाल ही में, चाहे वह किसी फिल्म प्रमोशन का इवेंट हो या उनका रेड हॉट बॉडीकॉन ड्रेस लुक, उनकी ‘संस्कारी’ छवि और नए ‘बोल्ड’ अवतार के बीच टकराव होता रहता है, यूजर्स उनके कपड़ों को ‘अशोभनीय’ और ‘पब्लिसिटी स्टंट’ बताते हैं, जिसके कारण उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से ‘गुस्सा’ और विवाद बटोरते हैं.