48
Avneet In Traditional: अवनीत कौर (Avneet Kaur) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपना पारंपरिक ‘पंजाबी कुड़ी’ अवतार शेयर किया, जिसे देखकर फैंस उनकी खूबसूरती पर फिदा हो गए, चमकती स्माइल, ट्रेडिशनल सूट, और एथनिक ज्वेलरी में अवनीत का देसी स्वैग साफ झलक रहा था, फोटो शेयर करते ही कमेंट सेक्शन में तारीफों की बाढ़ आ गई—कई फैंस ने तो यह तक कह दिया, यही है असली माल पंजाबी क्वीन,उनका यह लुक न सिर्फ एलीगेंट था बल्कि एकदम क्लासिक पंजाबी वाइब्स से भरा हुआ था, मिडिल पार्टेड हेयर, हल्का मेकअप और ट्रेडिशनल दुपट्टा उनकी पूरी पर्सनैलिटी को और भी ग्लैमरस बना रहा था, स्टाइल और सिंप्लिसिटी का परफेक्ट मिश्रण.