Ayaan Farrhana Chemistry At Bigg Boss Reunion: अयान लाल (Ayaan Laal) और फाररहाना भट्ट (Farrhana Bhatt) की हाल ही बिग्ग बॉस रीयूनियन में शानदार और कातिलाना केमिस्ट्री ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है, दोनों की साथ देखकर डांस और केमिस्ट्री देख फैंस लगातार सवाल कर रहे हैं, दोनों ने चूंनरी चूंनरी पर साथ डांस कर दोनों ने शक पक्का कर दिया है, कि क्या ये सिर्फ ऑन-स्क्रीन बॉन्ड है या फिर वाकई में कोई नई प्रेम कहानी शुरू हो चुकी है, उनके स्माइल, बॉन्डिंग और केमिस्ट्री ने फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ा दी है.
99