Live
Search
HomeVideosकिस किसको प्यार करूं’ 2 के सेट पर Ayesha Khan का साड़ी लुक! खूबसूरती से फैंस घायल

किस किसको प्यार करूं’ 2 के सेट पर Ayesha Khan का साड़ी लुक! खूबसूरती से फैंस घायल

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: December 13, 2025 01:43:33 IST

Ayesha Khan At Launch Of KKKPK2: ‘किस किसको प्यार करूं’ 2 के सेट से सामने आई आयेशा खान (Ayesha Khan) की नई तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है, खूबसूरत साड़ी में आयशा का ग्रेसफुल और एलीगेंट अंदाज देखकर फैंस एकदम दीवाने हो गए, उनका सिंपल लेकिन क्लासी लुक, खूबसूरत स्माइल और कैमरे के सामने उनका कॉन्फिडेंट पोज —सब मिलकर उनकी सुंदरता को और निखारते दिखाई दिए, सेट पर आयशा का यह देसी अवतार देखने वालों के लिए एक सरप्राइज था और फैंस कमेंट सेक्शन में लगातार उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे.

Ayesha Khan At Launch Of KKKPK2: ‘किस किसको प्यार करूं’ 2 के सेट से सामने आई आयेशा खान (Ayesha Khan) की नई तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है, खूबसूरत साड़ी में आयशा का ग्रेसफुल और एलीगेंट अंदाज देखकर फैंस एकदम दीवाने हो गए, उनका सिंपल लेकिन क्लासी लुक, खूबसूरत स्माइल और कैमरे के सामने उनका कॉन्फिडेंट पोज —सब मिलकर उनकी सुंदरता को और निखारते दिखाई दिए, सेट पर आयशा का यह देसी अवतार देखने वालों के लिए एक सरप्राइज था और फैंस कमेंट सेक्शन में लगातार उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे, दिल वाले इमोजी और प्यार भरे कमेंट्स से सोशल मीडिया भर गया है, क्योंकि आयशा खान ने फिर एक बार साबित कर दिया कि वह हर लुक में दिल जीतने की ताकत रखती हैं.

MORE NEWS