बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमां ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है। सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमां ने बांग्लादेश के प्रतिष्ठित अखबार प्रथोमालो को दिए इंटरव्यू में बीते आंदोलनों को ऐतिहासिक करार दिया. उन्होंने कहा कि देश की जनता अब निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और उत्सव जैसा चुनाव चाहती है. अंतरिम सरकार का मुख्य उद्देश्य भी यही है. जनरल वकार ने आश्वासन दिया कि सेना चुनाव की निष्पक्षता और शांतिपूर्ण संचालन में अंतरिम सरकार को पूरा सहयोग देगी.उन्होंने कहा कि देश में स्थिरता और प्रगति बनाए रखने के लिए सेना पूरी तरह प्रतिबद्ध है.