बांग्लादेश की सेना के अंदर पावर की जंग छिड़ गई है। अवामी लीग समर्थक और इस्लामिक कट्टरपंथियों के असर वाले सैन्य जनरल दो प्रमुख गुटों का नेतृत्व कर रहे हैं, जबकि आर्मी चीफ वकार उज-जमान सेना को मध्यमार्ग पर रखने की कोशिश कर रहे हैं। सेना में बगावत का खतरा बढ़ रहा है।