26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकवादी हमले ने पूरी दुनिया को हिला दिया था. समंदर के रास्ते मुंबई में घुसे आतंकी कसाब और उसके साथी उस दिन को याद करके आज भी भारत के लोगों को झकझोर देते हैं. अब पाकिस्तान, उसी प्रकार की साजिश फिर से रचने की कोशिश कर रहा है, और इस बार उसका साथ दे रहा है बांग्लादेश.