भारतीय सीमा, जो क्षेत्र की सबसे व्यस्त और संवेदनशील सीमाओं में से एक है, उस पर बांग्लादेश की टैंक खरीदने की नियत कहीं न कहीं भारत खिलाफ नजर आती है, लेकिन इसमें बांग्लादेश का डर भी नजर आता है, क्योंकि जिस तरह म्यांमार में हालात बेकाबू हो चले हैं, उसे देख कर बांग्लादेश में डर का माहौल है.