Live
Search
HomeVideosBaseer-Farrhana का लव ट्रायंगल का नया ड्रामा? नजदीकी इतनी कि भूल गए दुनिया, क्या अब टूटेगा दिल

Baseer-Farrhana का लव ट्रायंगल का नया ड्रामा? नजदीकी इतनी कि भूल गए दुनिया, क्या अब टूटेगा दिल

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: December 15, 2025 15:41:13 IST

aseer-Farrhana Together: बसीर अली (Baseer Ali) और फरहाना भट्ट (Farrhana Bhatt) को लेकर सोशल मीडिया पर एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गर्म है, दोनों की बढ़ती नजदीकियों ने फैंस को हैरान कर दिया है, वहीं इसी बीच एक लव ट्रायंगल की अटकलें भी तेज हो गई हैं, हालिया तस्वीरें और वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है मानो दोनों अपनी ही दुनिया में खोए हुए हैं, लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि क्या यह रिश्ता किसी तीसरे की वजह से मुश्किल में पड़ सकता है? क्या यह प्यार एक नया मोड़ लेगा या फिर किसी का दिल टूटने वाला है—फिलहाल सच क्या है, यह तो वक्त ही बताएगा.

Baseer-Farrhana Together: बसीर अली (Baseer Ali) और फरहाना भट्ट (Farrhana Bhatt) को लेकर सोशल मीडिया पर एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गर्म है, दोनों की बढ़ती नजदीकियों ने फैंस को हैरान कर दिया है, वहीं इसी बीच एक लव ट्रायंगल की अटकलें भी तेज हो गई हैं, हालिया तस्वीरें और वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है मानो दोनों अपनी ही दुनिया में खोए हुए हैं, लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि क्या यह रिश्ता किसी तीसरे की वजह से मुश्किल में पड़ सकता है? क्या यह प्यार एक नया मोड़ लेगा या फिर किसी का दिल टूटने वाला है—फिलहाल सच क्या है, यह तो वक्त ही बताएगा, क्या फरहाना और बसीर के बीच में आ जाएगी दरार क्या फरहाना हमेशा करेंगी बसीर के दिल पर राज ले जायेगा और कोई फरहाना को नसीर से दूर.

MORE NEWS