Live
Search
HomeVideosहरियाणवी क्वीन Pranjal का नया जलवा! ‘Bateu Aar Paar’ के हुक स्टेप ने मचाई सनसनी, आपने देखा क्या?

हरियाणवी क्वीन Pranjal का नया जलवा! ‘Bateu Aar Paar’ के हुक स्टेप ने मचाई सनसनी, आपने देखा क्या?

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: 2026-01-29 21:52:18

प्रांजल दहिया और अमन जाजी का नया हरियाणवी गाना "Bateu Aar Paar" रिलीज हो गया है, अपनी दमदार बीट्स और शानदार विजुअल्स की वजह से यह गाना इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है, प्रांजल के फैंस उनके डांस मूव्स के दीवाने हो रहे हैं और यह गाना इस सीजन का सबसे बड़ा चार्टबस्टर बनने की राह पर है.


Bateu Aar Paar Song Out Now: हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की ‘क्वीन’ प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya) और देसी स्टार अमन जाजी (Aman Jaji) एक बार फिर अपनी जबरदस्त केमिस्ट्री के साथ वापस आ गए हैं, उनका लेटेस्ट गाना “Bateu Aar Paar” अब आउट हो चुका है और यह गाना हरियाणवी गानों की धमक से लोगों के दिलों में आग लगाने के लिए तैयार है, गाने में प्रांजल का देसी अंदाज  और अमन जाजी की गायकी का ऐसा मेल है कि यह हर डीजे और शादी की पहली पसंद बनता जा रहा है, रिलीज के कुछ ही घंटों के भीतर इस गाने ने लाखों व्यूज बटोर लिए हैं, अगर आप भी हरियाणवी धुनों के शौकीन हैं, तो ‘बटेऊ आर पार’ का यह तड़का आपको झूमने पर मजबूर कर देगा.

MORE NEWS