Belly Dancer Publicity: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने जबरदस्त बहस छेड़ दी है, जिसमें एक बेली डांसर को बेहद असामान्य पोशाक में परफॉर्म करते देखा जा रहा है, वीडियो में डांसर ने पारंपरिक या स्टेज कॉस्ट्यूम की जगह शरीर पर पट्टी लपेटकर नृत्य किया, जिसे लेकर लोगों की प्रतिक्रियाए बंटी हुई नजर आ रही हैं, कुछ इसे कला की नई अभिव्यक्ति बता रहे हैं, तो वहीं कई यूजर्स का कहना है कि यह डांस कम और सस्ती पब्लिसिटी ज्यादा है, सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या कला के नाम पर सीमाओं को इस तरह तोड़ना सही है, या फिर यह सिर्फ वायरल होने की कोशिश है,क्योकि यह कहा जा रहा रहा है नृत्य एक कला है और कला का मजाक बनाया गया है और यह तमाशा बर्दाश नहीं क्योकि कला को पब्लिसिटी का माध्यम ना बनाया जाये.
33