1
Bengaluru Murder Case: कर्नाटक के बेंगलुरु से एक रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है, जहां रायसिंहनगर थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी ही पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी, जांच में खुलासा हुआ कि मृतका को अपने पति के अवैध संबंधों का पता चल गया था, जिसका वह लगातार विरोध कर रही थी, इसी विवाद के चलते आरोपी पति ने अपनी पत्नी का गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया, वारदात को हादसे का रूप देने और सबूत मिटाने के लिए उसने शव को घर की पानी की टंकी में फेंक दिया, शुरुआत में इसे सामान्य मौत माना जा रहा था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने हत्या की पुष्टि कर दी, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.