Live
Search
HomeVideosBharti ने रुलाया अपनी हाउस हेल्प को दिया ऐसा खतरनाक तोहफा की फट जाएंगी आखें , पेश की नयी मिसाल!

Bharti ने रुलाया अपनी हाउस हेल्प को दिया ऐसा खतरनाक तोहफा की फट जाएंगी आखें , पेश की नयी मिसाल!

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: 2026-01-28 21:15:14

भारती सिंह ने अपनी हाउस हेल्प की मेहनत और वफादारी का सम्मान करते हुए उन्हें एक महंगा डायमंड नेकलेस गिफ्ट किया है, भारती के इस कदम ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया है और इसे इंसानियत की एक बेहतरीन मिसाल बताया जा रहा है.


Bharti Singh Gift Diamond Set To House Help: कॉमेडी क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनका दिल सोने का और नीयत हीरों जैसी साफ है, भारती ने अपने घर की भरोसेमंद हाउस हेल्प को उनकी सालों की वफादारी के बदले एक चमकता हुआ डायमंड सेट गिफ्ट किया है भारती, जो अक्सर अपने व्लॉग्स में अपने स्टाफ के साथ मस्ती करती नजर आती हैं, उन्होंने इस बार अपनी “दीदी” को इतना बड़ा सरप्राइज दिया कि उनकी आंखों  में खुशी के आंसू आ गए, भारती का कहना है कि जब वो काम पर होती हैं, तो यही लोग उनके घर और उनके लाडले ‘गोला’ को संभालते हैं, इसलिए उनका हक सबसे पहले बनता है, सोशल मीडिया पर भारती के इस नेक कदम की जमकर सराहना हो रही है.

MORE NEWS

More News