1
Bharti Singh Gift Diamond Set To House Help: कॉमेडी क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनका दिल सोने का और नीयत हीरों जैसी साफ है, भारती ने अपने घर की भरोसेमंद हाउस हेल्प को उनकी सालों की वफादारी के बदले एक चमकता हुआ डायमंड सेट गिफ्ट किया है भारती, जो अक्सर अपने व्लॉग्स में अपने स्टाफ के साथ मस्ती करती नजर आती हैं, उन्होंने इस बार अपनी “दीदी” को इतना बड़ा सरप्राइज दिया कि उनकी आंखों में खुशी के आंसू आ गए, भारती का कहना है कि जब वो काम पर होती हैं, तो यही लोग उनके घर और उनके लाडले ‘गोला’ को संभालते हैं, इसलिए उनका हक सबसे पहले बनता है, सोशल मीडिया पर भारती के इस नेक कदम की जमकर सराहना हो रही है.