Bharti Singh Baby Naming Ceremony: कॉमेडी क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh ) और हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiya) के छोटे बेटे, जिन्हें अब तक पूरा देश प्यार से ‘काजू’ पुकार रहा था, उनका नामकरण आखिरकार हो गया है, भारती ने एक बेहद इमोशनल और मजेदार वीडियो साझा कर अपने छोटे बेटे के असली नाम का खुलासा कर दिया है, भारती और हर्ष ने अपने लाडले का नाम ‘यशवीर’ (Yashveer) रखा है, जबकि बड़े बेटे ‘लक्ष्य’ (Lakshay) जिसे ‘गोला’ के नाम से जानते है जिसने अपनी क्यूटनेस से सबका दिल जीता है, वहीं अब छोटे ‘यशवीर’ की झलक पाने के लिए फैंस बेताब हैं, इस वीडियो में भारती ने दिखाया है कि कैसे घर में नामकरण की खुशियां मनाई गईं और क्यों ‘यशवीर’ नाम उनके दिल के इतना करीब है.
2