380
African Chhath Puja Geet: सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायर होते रहते हैं-कभी फैशन तो कभी त्योहारों से जुड़े, लेकिन इस बार जो वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है, वो आया है अफ्रीका से! इस वीडियो में एक अफ्रीकी सिंगर भोजपुरी में छठ गीत (Chhath Puja Geet) गाता नजर आ रहा है. उसकी आवाज ने लोगों को भावुक कर दिया है और दिलों पर राज कर रही है. अफ्रिकी अंदाज में गाए गए इस छठ गीत को सोशल मीडिया (Chhath Puja Geet 2025) पर खूब प्यार मिल रहा है. लोग सिंगर की तारीफ करते नहीं थक रहे-किसी ने कहा- भक्ति की कोई भाषा नहीं होती. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
You Might Be Interested In