28
Bigg Boss Reunion: बिग्ग बॉस रीयूनियन के दौरान उस वक्त माहौल गरमा गया जब सरेआम तान्या मित्तल (Tanya Mittal) का मजाक उड़ाया गया, रीयूनियन (Reunion) इवेंट में (Gaurav Khanna) ने तान्या मित्तल की मिमिक्री (Mimicry) कर दी, जिसे देखकर कुछ लोग हंसते नजर आए तो वहीं तान्या असहज होती दिखीं, सोशल मीडिया पर इस पल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस सवाल उठा रहे हैं कि क्या अब दोनों के बीच तकरार देखने को मिलेगी, बिग्ग बॉस रीयूनियन का यह विवादित मोमेंट चर्चा का विषय बना हुआ है.