बिहार के बेतिया में निगरानी विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) रजनीशकांत प्रवीण के आवास पर छापेमारी की है, जहां से भारी मात्रा में कैश बरामद होने की सूचना है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उनके बेतिया-सरिसवा रोड स्थित किराए के मकान पर लगभग 1 करोड़ 87 लाख रुपए मिले हैं। छापेमारी में नोटों की इतनी गड्डियां मिली हैं कि नोट गिनने की मशीन भी मंगवाई गई है, ताकि कैश की सही गणना की जा सके। इसके साथ ही DEO के अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी जारी है।