Bihar Police Challenges Public Trust: बिहार पुलिस (Bihar Police) के बारे में आम लोगों की राय किसी एक घटना की वजह से नहीं बनती, बल्कि लगातार सामने आने वाली परेशानियों और मुश्किलों से बनती है,वहां की पुलिस किस अंदाज से पेश आती है और किस किस पर केसा असर पड़ता है, कम संसाधन, ज्यादा काम का बोझ, एटिकेट्स की कमी और बाहरी दबाव जैसी चीजें रोजमर्रा के पुलिस काम को प्रभावित करती हैं, बिना बात परेशां करती है हर काम में रुकावट करती है, इसके बावजूद, कई पुलिसकर्मी कठिन हालात में भी पूरी मेहनत और ईमानदारी से काम कर रहे हैं, पर उन लोगो की वजह से वो लोग भी उन्ही गिनती में आ जाते है, लोगों का भरोसा फिर से बनाने और पुलिस का काम बेहतर बनाने के लिए सिस्टम में सुधार, अच्छा प्रशिक्षण और जवाबदेही को मजबूत करना बहुत जरूरी है.
104