Live
Search
HomeVideosअंधभक्ति’ की पराकाष्ठा! समर्थक नेता के काफिले के पीछे दौड़े, सीधा विकास के नाले में लिया ‘जल समाधि’! वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी…

अंधभक्ति’ की पराकाष्ठा! समर्थक नेता के काफिले के पीछे दौड़े, सीधा विकास के नाले में लिया ‘जल समाधि’! वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी…

Written By: Sumaira Khan
Last Updated: 2025-11-03 12:01:22

Viral Video: बिहार की एक रैली का वीडियो वायरल हो रहा है, जहां जोश में नेता के काफिले के पीछे भागते समर्थक संकरे पुल से नाले में जा गिरे, इस 'दुर्घटना' को लोग भाग्यशाली हादसा बता रहे हैं और अंधभक्ति व सुरक्षा की अनदेखी पर तंज कस रहे हैं, यह वीडियो रैलियों में सुरक्षा इंतजामों की कमी को उजागर करता है.

Viral Video: बिहार की एक राजनीतिक रैली का एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, वीडियो में जोश से भरे समर्थक अपने नेता के काफिले के पीछे एक संकरे और असुरक्षित पुल पर दौड़ते हुए दिखाई देते हैं, और भीड़ के दबाव के कारण वे संतुलन खोकर सीधे नाले में जा गिरते हैं.

इस घटना को लोग “भाग्यशाली हादसा” बताते हुए चुटकी ले रहे हैं, कमेंट्स में, लोग इस घटना को युवाओं की अंधभक्ति और चुनावी रैलियों में सुरक्षा की घोर अनदेखी पर करारा व्यंग्य मान रहे हैं, जो बिहार की राजनीति की पुरानी समस्याओं को उजागर करता है.

MORE NEWS