206
Viral Video: बिहार की एक राजनीतिक रैली का एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, वीडियो में जोश से भरे समर्थक अपने नेता के काफिले के पीछे एक संकरे और असुरक्षित पुल पर दौड़ते हुए दिखाई देते हैं, और भीड़ के दबाव के कारण वे संतुलन खोकर सीधे नाले में जा गिरते हैं.
इस घटना को लोग “भाग्यशाली हादसा” बताते हुए चुटकी ले रहे हैं, कमेंट्स में, लोग इस घटना को युवाओं की अंधभक्ति और चुनावी रैलियों में सुरक्षा की घोर अनदेखी पर करारा व्यंग्य मान रहे हैं, जो बिहार की राजनीति की पुरानी समस्याओं को उजागर करता है.