200
Blinkit Boy: दिल्ली की एक महिला ने ब्लिंकिट बॉय (Blinkit Boy video) गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि जब डिलीवरी बॉय पार्सल देने आया, तो उसने सामना देते समय मेरे ब्रेस्ट को छुआ. यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है. बता दें कि यह घटना 3 अक्तूबर की शाम 5:30 बजे हुई थी. महिला ने X पर इस वीडियो को शेयर किया और Blinkit के ऑफिशियल अकाउंट को टैग किया.