प्रधानमंत्री मोदी के पिछले 10 साल के कार्यकाल में भारत एक पुर्नजागरण के काल से गुजरा है। और प्रक्रिया जारी है। विकास और विरासत की समांतर गति ने एक नये भारत का निर्माण किया है। राष्ट्र के इस नवजागरण पर द संडे गार्डियन की चेयरपर्सन एश्वर्या पंडित शर्मा ने एक किताब संपादित की है।इस किताब का इंडियन रेनेशा द मोदी डिकेड … इस पुस्तक का विमोचन 30 जनवरी को एनडीएमसी सेंटर में होगा। इस किताब का विमोचन केंद्रीय गृहममंत्री अमित शाह करेंगे।