103
Brave Man Saved Lives: एक दिल दहला देने वाली घटना में, जब तेज बारिश से उफनती नदी में एक कार बहने लगी, तो वहां मौजूद लोग डर के मारे कुछ भी करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए, लेकिन एक नौजवान ने मौत को सामने खड़ा देख भी खुद की परवाह किए बिना छलांग लगा दी, तेज बहाव, पानी की गरज और खतरे से भरे माहौल के बीच उसने जान दांव पर लगाकर कार तक पहुंचकर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला, उसकी बहादुरी और इंसानियत ने देखने वालों की आंखें नम कर दीं, सोशल मीडिया पर लोग इस युवक को ‘रियल लाइफ हीरो’ कह रहे हैं और उसकी हिम्मत की तारीफ करते नहीं थक रहे.
You Might Be Interested In