बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इंडिया गेट का नाम बदलकर ‘भारत माता द्वार’ करने की मांग की है. उन्होंने इसे शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि बताया है. इस बीच, दिल्ली में सिख समुदाय ने इंदिरा गांधी एयरपोर्ट का नाम बदलकर गुरु तेग बहादुर के नाम पर रखने का प्रस्ताव रखा है. नाम बदलने की ये मांगें देश में चर्चा का विषय बन गई हैं.