रेल मंडल बनते ही जम्मूतवी स्टेशन के पुनर्विकास की तैयारी शुरू हो गई है। रेल संचालन दुरुस्त करने के लिए रेल मुख्यालय ने विकास के खाके को अंतिम रूप दे दिया है। जम्मू यार्ड रिमाडलिंग के लिए प्री और नॉन इंटरलाकिंग का काम 15 जनवरी से 6 मार्च तक चलेगा। जिसके चलते मोरध्वज, जम्मूतवी-कानपुर समेत 24 ट्रेनें रद की गई है। इस दौरान आठ ट्रेनें बीच रास्ते थमेंगी।