इजरायल और अमेरिकी की सख्त धमकी के बाद हमास के सुर लगातार नरम पड़ रहे हैं। अब हमास ने ऐलान किया है कि शनिवार को 6 जीवित इजरायली बंधकों को रिहा करेगा। इसके साथ ही गुरुवार को 4 बंधकों के शव भी सौंप दिए जाएंगे। इसमें बिबास परिवार के अवशेष शामिल हैं। बता दें कि शनिवार को रिहा होने वाले 6 बंधक गाजा में सीजफायर के पहले चरण के तहत छोड़े जाने वाले अंतिम जीवित बंधक हैं।