कनाडा में खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर मर्डर केस को लेकर बड़ा फैसला सामने आया है. इस फैसले में कनाडा की ही कोर्ट ने केस में शामिल चारों आरोपियों को जमानत मिल गई है. आरोपियों को जमानत मिलने से कनाडा सरकार और पुलिस को बड़ा झटका लगा है. अगली सुनवाई अब 11 फरवरी 2025 को होगी. सुपीम कोर्ट ने मामले में चारों आरोपियों को कानूनी सुनवाई लंबित रहने तक जमानत पर रिहा कर दिया है. मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक चार प्रतिवादियों में से तीन वीडियो के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट के समक्ष पेश हुए जबकि चौथे का प्रतिनिधित्व वकील ने किया.