Live
Search
HomeVideosसात जन्मों का सच्चा वादा! दुल्हन के माथे का कुमकुम बना दूल्हे का तिलक, वायरल हुआ प्यार का ये अंदाज

सात जन्मों का सच्चा वादा! दुल्हन के माथे का कुमकुम बना दूल्हे का तिलक, वायरल हुआ प्यार का ये अंदाज

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: December 18, 2025 16:07:48 IST

Wedding vows India: शादी के पवित्र बंधन में बंधते समय जब प्यार, परंपरा और भावनाएं एक साथ मिलती हैं, तो कुछ पल दिल को छू जाते हैं, ऐसा ही एक अनोखा और भावुक दृश्य सामने आया, जहां सात जन्मों के सच्चे वादे को निभाने का प्रतीक बन गया दुल्हन के माथे का कुमकुम, विवाह की रस्मों के दौरान दूल्हे ने तिलक के लिए किसी और सामग्री की बजाय दुल्हन के माथे से कुमकुम लेकर अपने माथे पर लगाया, यह पल सिर्फ एक रस्म नहीं, बल्कि बराबरी, सम्मान और आजीवन साथ निभाने के संकल्प का खूबसूरत संदेश बन गया, इस दृश्य ने यह दिखाया कि शादी केवल परंपराओं का पालन नहीं, बल्कि एक-दूसरे को समान मानने और हर सुख-दुख में साथ चलने का वादा है, दुल्हन की आंखों में खुशी और दूल्हे के इस छोटे लेकिन गहरे अर्थ वाले कदम ने वहां मौजूद हर किसी को भावुक कर दिया.

Wedding vows India: शादी के पवित्र बंधन में बंधते समय जब प्यार, परंपरा और भावनाएं एक साथ मिलती हैं, तो कुछ पल दिल को छू जाते हैं, ऐसा ही एक अनोखा और भावुक दृश्य सामने आया, जहां सात जन्मों के सच्चे वादे को निभाने का प्रतीक बन गया दुल्हन के माथे का कुमकुम, विवाह की रस्मों के दौरान दूल्हे ने तिलक के लिए किसी और सामग्री की बजाय दुल्हन के माथे से कुमकुम लेकर अपने माथे पर लगाया, यह पल सिर्फ एक रस्म नहीं, बल्कि बराबरी, सम्मान और आजीवन साथ निभाने के संकल्प का खूबसूरत संदेश बन गया, इस दृश्य ने यह दिखाया कि शादी केवल परंपराओं का पालन नहीं, बल्कि एक-दूसरे को समान मानने और हर सुख-दुख में साथ चलने का वादा है, दुल्हन की आंखों में खुशी और दूल्हे के इस छोटे लेकिन गहरे अर्थ वाले कदम ने वहां मौजूद हर किसी को भावुक कर दिया, प्यार का यह अंदाज बताता है कि रिश्तों की मजबूती दिखावे से नहीं, बल्कि भावनाओं और समझ से बनती है.

MORE NEWS